बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- रजिस्ट्रेशन और फार्म भरने के नाम पर ली जा रही अधिक राशि चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड के एकरामा प्लस टू उच्च विद्यालय में 11वीं का रजिस्ट्रेशन और 12वीं का परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर छात्रों से अधिक राशि लेने का आरोप अभिभावकों ने लगाया है। कई छात्रों ने बताया कि 11वीं का रजिस्ट्रेशन कराने में 515 की जगह 550 रुपये लिये जा रहे हैं। इतना ही नहीं 12वीं परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए निर्धारित राशि से अधिक मांगे जा रहे हैं। हालांकि, एचएम इन्दु कुमारी ने लगाये गये आरोप को गलत बताया और कहा कि छात्रों से अधिक राशि नहीं ली जा रही है। बीईओ प्रमोद झा ने बताया कि जांच की जाएगी। अधिक राशि लेने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...