मथुरा, दिसम्बर 1 -- मथुरा के सदर तहसील में स्थित उप निबंधन कार्यालय का एक भाग लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। जल्द ही द्वितीय कार्यालय को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। दोनों कार्यालयों के शिफ्ट होने के बाद पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारत के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। नए भवन के निर्माण पर लगभग एक वर्ष से अधिक का समय लगने का अनुमान है। मथुरा तहसील में बने उप निबंधन कार्यालय की इमारत लगभग सौ वर्ष से भी पुरानी हो चुकी है। इस कारण इमारत की छत से लेकर दीवार भी जर्जर हो गईं हैं। बरसात के दिनों में इमारत की छत से पानी भी टपकता है और पूरे परिसर में सीलन की दुर्गंध आती है। सीलन के कारण पुराने रिकार्ड में फंगस भी लग गया। यही कारण है कि पिछले वर्ष फाइलों को बचाने के लिए अभिलेखाकार भवन के एक कमरे में रिकार्ड को रख दिया गया। नई इ...