गंगापार, अप्रैल 20 -- सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले रजिस्ट्री लेखाकार सुशील कुमार मिश्र का शव घर लाया गया तो घर के लोग बिलख पड़े। उनकी पत्नी सुशीला मिश्रा, बेटी साधना शव से लिपट दहाड़े मारकर रोने लगीं। रविवार को सुबह छतवा गंगाघाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया। गेदुराही निवासी सुशील कुमार मिश्र शनिवार सुबह करीब आठ बजे गांव से कुछ दूर गेदुराही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे गेंहू के खेत में चल रही कटाई देखने गए थे। बाइक से घर के लिए चले तो उरुवा-मेजा खास मार्ग पर पहुंचते ही अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गए। जोरदार टक्कर लगते ही सुशील दूर जा गिरे। सिर में गंभीर में चोट लगने से वह बेहोश हो गए। हालत नाजुक देख परिजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई। शव घर लाया गया तो कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी ...