शामली, अक्टूबर 16 -- शामली। बुधवार को जिला बार एसोसिएशन शामली के अधिवक्ताओं ने सहायक स्टाम्प आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा रजिस्ट्री के दौरान उत्पन्न हो रही तकनीकी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होने उपनिबंधक कार्यालय का कार्य बंद रखा। अधिवक्ताओं ने बताया कि रजिस्ट्री के समय ऑनलाइन साइट बार-बार ठप पड़ने और इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर रहने के कारण लोगों को घंटों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इससे क्षेत्र की जनता, अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों को भारी असुविधा हो रही है। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस तकनीकी अव्यवस्था के विरोध में बुधवार को उपनिबंधक कार्यालय का कार्य बंद रखा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि रजिस्ट्री की साइट को सुचारू रूप से चलाया जाए और इंटरनेट की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। साथ ही कार्यालय में वर्तमान में सं...