लखनऊ, अगस्त 7 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार से ठीक पहले डाक घर की रजिस्ट्री सेवा बंद होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या यह महज तकनीकी खराबी है? क्या सरकार का यह कदम निजी कूरियर कंपनियों को फायदा पहुंचाने की रणनीति है? क्या रक्षाबंधन के समय ऐसा निर्णय लेना उचित है, जब देशभर में करीब 10 करोड़ बहनें अपने भाइयों को रजिस्ट्री के जरिए राखी भेजती हैं। राय ने कहा कि रजिस्ट्री के जरिए राखी भेजने का खर्च महज 22 रुपये होता है, जो आम लोगों के लिए किफायती है। उन्होंने कहा कि सेवा बंद होने से लोग निजी कूरियर कंपनियों का सहारा लेने को मजबूर हैं, जिनका औसत खर्च 200 रुपये है। अनुमान है कि इससे निजी कंपनियों को लगभग 10 हजार करोड़ का मुनाफा हो सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगा...