मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रजिस्ट्री परिसर स्थित होटल संचालक विजय कुमार झा के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मारपीट का आरोप पड़ोस के होटल संचालक मनोज साह और उसके भतीजा विनय साह पर लगा है। घटना नौ मई की सुबह की है। मामले में पीड़ित विजय कुमार झा ने नगर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें पड़ोसी दुकानदार पर होटल की आड़ में शराब का धंधा करने का आरोप लगाया है। एफआईआर में बताया है कि वह झाड़ू लगा रहा था। इस दौरान शराब की खाली बोतल मिली। जब इसका विरोध किया तो दोनों आरोपितों ने अन्य अज्ञातों के साथ मिलकर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। उसके गले से सोने की चेन, हनुमानी और पॉकेट से 15 हजार रुपये छीन लिया। स्थानीय लोगों के जुटने के बाद सभी आरोपित भाग निकले। वहीं, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही ...