कौशाम्बी, अगस्त 28 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद रजिस्ट्री दफ्तर का निर्माण दूर कराए जाने से खफा सिराथू के अधिवक्ताओं का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। रजिस्ट्री दफ्तर का निर्माण तहसील के आसपास कराने की मांग की। चेताया कि मांग पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा। सिराथू में उप निबंधक कार्यालय का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसके लिए राजस्व कर्मियों ने मुक्तिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय के नजदीक भूमि चिन्हित की है। इसकी जानकारी होते ही गुरुवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेंद्र धर द्विवेदी की अगुवाई में वकीलों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि रजिस्ट्री कार्यालय का निर्माण काफी दूर कराया जा रहा है। इसकी वजह से वकीलों के साथ आम लोगों को भी प...