कौशाम्बी, अगस्त 25 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील में उपनिबंधक कार्यालय भवन निर्माण की भूमि चिन्हित करने को लेकर अधिवक्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार सिराथू अनंत राम अग्रवाल को मांगों का ज्ञापन सौंपा। सोमवार को अधिवक्ता संघ सिराथू अध्यक्ष बालेंद्रधर द्विवेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सिराथू को ज्ञापन देते हुए बताया कि संघ द्वारा पूर्व में रजिस्ट्री दफ्तर के भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव को यथाशीघ्र भेजने का आश्वासन दिया गया था। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम सिराथू द्वारा संघ को भूमि चिन्हित करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इससे संघ में व्यापक रोष व्याप्त है। जिसको लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलित रहे। ज्ञापन देते समय अधिवक्ताओं ने कहा कि...