गोंडा, जुलाई 4 -- मनकापुर, संवाददाता। उपनिबंधक कार्यालय के विकेन्द्रीकरण के तहत ब्लॉक, लोकवाणी केंद्रों पर बैनामा, वसीयतनामा, दानपत्र /हिब्बानामा सहित अन्य पंजीकरण होने की सूचना पर वकील शुक्रवार को कामकाज से विरत रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप मिश्र व मंत्री लालचंद शुक्ल की अगुवाई में दर्जनों अधिवक्ताओं ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम अवनीश त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि लोकवाणी अथवा ब्लाक स्तर पर बैनामा होने पर दबंगों, भूमाफिया द्वारा निर्बल व कमजोर व्यक्तियों की जमीन का फर्जी व मनमानी तरीके से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जायेगा। इससे फर्जीवाड़ा व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही आम-जनमानस, दस्तावेज लेखकों और अधिवक्ताओं का बड़ा अहित होगा। बार एसोसिएशन ने इस पर विरोध जताया है। वकीलों की मांग है कि इस सम्बन्ध में सं...