आगरा, मई 12 -- निबंधन विभाग में निजीकरण के विरोध में चल रही अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों आदि की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। रजिस्ट्री दफ्तरों में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस वजह से जिले के निबंधन कार्यालयों में बैनामा नहीं होंगे और न ही राजस्व के मुकदमों की सुनवाई होगी। अधिवक्ता बैठक कर आगामी रणनीति तय करेंगे। हड़ताल के चलते निबंधन विभाग को 25 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो चुका है। रजिस्ट्री दफ्तर में एक सप्ताह से निजीकरण के विरोध में कामकाज बंद चल रहा है। अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडर्स की हड़ताल के कारण स्टांप एवं पंजीयन विभाग का लक्ष्य भी प्रभावित हो रहा है। सदर तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार को बैनामा और न्यायिक कार्य नहीं होगा। बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं निबंध...