आगरा, सितम्बर 8 -- जिले के 10 निबंधन दफ्तरों में सर्वर स्लो की दिक्कत सोमवार को भी बनी रही। सर्वर की चाल धीमी होने की वजह से बैनामा होने में काफी समय लगा। वहीं, पितृ पक्ष शुरू होने की वजह से शनिवार को सर्वर ठप के चलते जो लोग बिना रजिस्ट्री कराए लौट गए थे, वही बैनामा कराने पहुंचे। इन दिनों कम ही संख्या में बैनामा होते हैं। उधर, निबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्वर की दिक्कत को दूर कराया जा रहा है। शनिवार को पितृ पक्ष से पहले बैनामा कराने को बड़ी संख्या में लोग निबंधन कार्यालय पहुंचे थे। सर्वर ठप के चलते कई घंटे इंतजार करते रहे। चला भी तो बहुल स्लो, कुछ ही बैनामा हो सके। तमाम लोग वापस लौट गए। सोमवार को यही लोग बैनामा कराने तहसील सदर स्थित पांच कार्यालयों में पहुंचे, लेकिन सर्वर स्लो की वजह से उन्हें परेशानी हुई। अधिवक्ता बृजेश शर्...