आगरा, अप्रैल 21 -- रजिस्ट्री दफ्तरों में सोमवार को सर्वर स्लो की स्थिति पूरे दिन बनी रही। बड़ी संख्या में लोग बैनामा कराने पहुंचे, लेकिन भीषण गर्मी में सर्वर धीमा होने ने उन्हें परेशानी हुई। एक घंटे में बड़ी मुश्किल से चार-पांच बैनामा हो सके। वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने में सर्वर की धीमी गति के चक्कर में एक-एक घंटे से अधिक का समय लगा। निबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्वर स्लो की दिक्कत लखनऊ से आ रही है। इसे दूर कराया जा रहा है। जिले के 10 निबंधन कार्यालयों में पिछले कई दिनों से सर्वर की दिक्कत चल रही है। सोमवार को काफी संख्या में लोग बैनामा कराने आते हैं। सर्वर की वजह से काफी परेशानी हुई। तहसील सदर स्थित पांच निबंधन कार्यालयों में सर्वर स्लो रहा। बैनामा तो हुए, लेकिन समय लगा। बड़ी संख्या में लोग अधिवक्ता और दस्तावेज लेखकों के चैंबरो...