आगरा, अप्रैल 28 -- जिले के रजिस्ट्री दफ्तरों में सोमवार को सर्वर ने रफ्तार पकड़ी तो दनादन बैनामा हुए। कई दिनों से सर्वर डाउन की दिक्कत बनी हुई थी। इस कारण रजिस्ट्री होने में काफी समय लग रहा था। भीषण गर्मी में पक्षकारों को भी परेशानी हो रही थी। तहसील सदर के पांच कार्यालयों में बड़ी संख्या में लोग बैनामा कराने पहुंचे। अधिवक्ता और दस्तावेज लेखकों के चैंबरों पर भी दस्तावेज तैयार कराने को लोग पहुंचे। जिले के 10 रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर डाउन की दिक्कत के कारण एक घंटे में तीन बैनामा बड़ी मुश्किल से हो पा रहे थे। सोमवार को सर्वर की चाल में तेजी आई तो तहसील सदर के पांच रजिस्ट्री कार्यालयों के अलावा तहसील बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ और एत्मादपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में खूब बैनामा हुए। वहीं, निबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि...