बरेली, अक्टूबर 18 -- बरेली। प्रदेश में पहली बार रजिस्ट्री दफ्तरों में सुरक्षा गार्ड के रूप में भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी। अभी तक करोड़ों रुपये के लेन-देन के बाद भी रजिस्ट्री दफ्तरों में सुरक्षा प्रहरी तैनात नहीं रहते थे। प्रमुख सचिव अमित गुप्ता ने शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्ड की तैनाती का आदेश जारी कर दिया। एआईजी तेज सिंह यादव ने बताया कि उप निबंधक कार्यालयों की सुरक्षा के लिए यह फैसला किया गया है। शासनादेश के अनुरूप भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से सुरक्षा गार्डों और पर्यवेक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनकी तैनाती से कार्यालय परिसर में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। अभिलेखों, नकदी और राजस्व संबंधी दस्तावेजों की प्रभावी सुरक्षा हो सकेगी। आकस्मिक परिस्थितियों में यह लोग त्वरित निर्णय ल...