लखनऊ, नवम्बर 20 -- बाबूलाल और उनकी पत्नी शीला ने साल 2020 में बसंत कुंज योजना के सेक्टर-ए में भूखंड खरीदा था। 2023 से वह इस भूखंड की रजिस्ट्री के लिए एलडीए के चक्कर लगा रहे हैं। इसी वर्ष अक्तूबर में एलडीए ने रजिस्ट्री तैयार होने का मैसेज भेज दिया। तब से वह फिर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पाई है। गुरुवार को एलडीए में लगी जनता अदालत में वह अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। सचिव विवेक श्रीवास्तव तथा अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा को अपनी पीड़ा सुनाई। अधिकारियों ने शीघ्र रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया। बाबूलाल और उनकी पत्नी शीला देवी ने बताया कि अक्तूबर में खुद लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से मैसेज आया था कि उनकी रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार हैं। वे अपनी रजिस्ट्री करवा लें। उन्होंने कहा कि जब वह रजिस्ट्री कराने के लिए प्राधिकरण आ रहे ह...