लखनऊ, दिसम्बर 2 -- गोरखपुर के एक व्यक्ति ने एचके इंफ्राविजन कंपनी के जिम्मेदार दो भाइयों सहित कई लोगों पर प्लाट बेचने के बाद भी कब्जा न देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि कब्जा मांगने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी। गोरखपुर रामगढ़ताल क्षेत्र के विवेकपुरम तारामंडल निवासी त्रियुगी नाथ द्विवेदी के मुताबिक साल 2018 में मोहनलालगंज स्थित एक प्लाट की पूरी रकम देकर रजिस्ट्री कराई थी। आरोप है कि रायबरेली रोड गंगाजीपुरम निवासी वेद प्रकाश द्विवेदी ने प्लाट खरीदने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया था। उसने प्लाट के लिए प्रमोद कुमार उपाध्याय प विनोद कुमार उपाध्याय से मुलाकात कराई थी। आरोप है कि प्रमोद उपाध्याय ने स्वयं को एचके इंफ्राविजन कंपनी का विक्रेता बताते हुए प्लाट दिखाया और प्लाट का चार्ट व नक्शा भी उपलब्ध कराया। सौदा...