लखनऊ, दिसम्बर 31 -- - नए साल की पर भीड़भाड़ व संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात करें पुलिस लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को खसरा वार सर्किल रेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे रोजाना जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निस्तारण करें। यह भी निर्देश दिया कि नए वर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम करें। भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की जाए। मुख्य सचिव ने बताया कि महानिरीक्षक निबंधन द्वारा मानकीकृत मूल्यांकन प्रारूप 10 नवंबर को सभी जिलों को भेज दिया है। डीएम वर्तमान सर्किल रेट को नए प्रारूप में तैयार करने और पुनरीक्षण प्रक्रिया में इसे अनिवार्य रूप से लागू करें। भविष्य में खसरा वार मूल्यां...