गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोड़धोइया नाला निर्माण की जद में आ रहे शाहपुर और बशारतपुर के तकरीबन 76 लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री और निर्माण का मुआवजा लेने के बाद भी निर्माण नहीं तोड़ा है। तहसीलदार सदर ने ऐसे सभी लोगों को अपने निर्माण जल्द से जल्द तोड़ने के निर्देश दिए हैं। यह भी चेताया कि निर्माण स्वत: नहीं तोड़ लिए तो तहसील प्रशासन अभियान चला कर ऐसे निर्माण तोड़ेगा। शनिवार को सदर तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह, लेखपाल विजय गुप्ता, जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार एवं सहायक अभियंता विनस चौधरी समेत अन्य कर्मचारी मैत्रीपुरम कॉलोनी पहुंचे थे। यहां तकरीबन 26 की संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने नाले के जद में आ रहे निर्माण की रजिस्ट्री कराने और निर्माण के लिए मुआवजा ले लिया लेकिन अब तक तय सीमा तक अपना निर्माण नहीं तोड़ा...