फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीपीटीपी थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर डीटीपीई विभाग की एनओसी लेकर रजिस्ट्री करवाने के आरोप में डीटीपीई, राजस्व विभाग के अधिकारियों और एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने मिलीभगत कर राजस्व विभाग को 15 लाख 69 हजार रुपये की चपत लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-82 एकता एंक्लेव निवासी देवेंद्र खारी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि संजय चंदीला, उसकी पत्नी लता चंदीला, दिनेश ने राजस्व विभाग और डीटीपीई विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर एनओसी ले ली। इस एनओसी के जरिए जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। फर्जी कागजातों का प्रयोग कर आरोपियों ने सरकार को निर्धारित राजस्व से 15 लाख 69 हजार रुपये कम राजस्व दिया। इससे सरकार को काफी नुकसान पहुंचा ह...