नोएडा, अगस्त 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी वन स्थित 7वें एवेन्यू के लोगों ने रविवार को रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि बीते तीन वर्ष से रजिस्ट्री न से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि वह बिल्डर प्रबंधन और प्राधिकरण के सामने कई बार रजिस्ट्री की मांग को रख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। सोसाइटी में रहने वाले ज्ञान चंद पांडेय, सचिन मागोत्रा, सुमित माथुर, दीपक तिवारी ने बताया कि परिसर में 12 टावर बने हुए हैं, जिनमें से पांच टावरों की रजिस्ट्री अभी तक रुकी हुई है। इन टावरों में करीब 1100 परिवार रहते हैं। रजिस्ट्री न होने के कारण सभी लोग परेशान है। लोगों का दावा है कि बिल्डर को पूरी रकम का भुगतान किया जा चुका है। स्टांप ड्यूटी के रुपये भी पहले ही दिए जा चुके हैं। उसके बाद ...