देहरादून, फरवरी 18 -- देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने कहा कि राज्य में रजिस्ट्री की प्रक्रिया को ऑन लाइन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री ऑन लाइन होने से वकीलों का कामकाज प्रभावित होगा और इससे उनके रोजगार पर भी असर पड़ेगा। वकीलों की ओर से ऑन लाइन रजिस्ट्री के विरोध को अपना समर्थन देते हुए अग्रवाल ने कहा कि सरकार को इस विषय पर सोच समझकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑन लाइन सिस्टम लागू होने से कचहरी के वकीलों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से वकीलों का पक्ष सुनने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में आयोजित हुए सफल राष्ट्रीय खेलों के लिए सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ...