हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भारतीय डाक विभाग ने एक ऐतिहासिक और आम जनता से जुड़ी 50 साल पुरानी सेवा रजिस्ट्री को 1 सितंबर से बंद करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव जहां प्रक्रिया को तेज बनाएगा, वहीं आम उपभोक्ता की जेब पर अतिरिक्त बोझ भी डालेगा। अब देशभर में दस्तावेज और पार्सल केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजे जा सकेंगे। डाकघर में पहले रजिस्ट्री सेवा बेहद किफायती थी। 20 ग्राम तक के कागज के लिए केवल 26 रुपये और उसके बाद हर 20 ग्राम पर 5 रुपये अतिरिक्त लगते थे। रोजाना नैनीताल जिले में करीब 1000 से अधिक रजिस्ट्रियां होती थीं, जिनमें सरकारी कार्यालयों की संख्या सबसे ज्यादा थी। अब इन सबको स्पीड पोस्ट का उपयोग करना होगा, जिसकी शुरुआती दर 50 ग्राम के लिए 41 रुपये है और फिर हर 50 ग्राम पर 40 रुपये बढ़ जाते हैं। अभी रोजाना करीब 120...