गंगापार, नवम्बर 13 -- सब रजिस्ट्रार कार्यालय मेजा में कई दिनों से चली आ रही सर्वर की समस्या गुरुवार को समाप्त हो गई। सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे के बीच कुल 26 लोगों ने रजिस्ट्री करवाई। बुधवार को सुबह से सर्वर की स्थिति काफी खराब रही, सुबह दस बजे से शाम छह बजे के बीच महज 17 लोगों ने बैनामा करवाया, जबकि सर्वर डाउन होने से कई लोग इंतजार करने के बाद अपने घरों को लौट गए। सब रजिस्ट्रार मेजा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश नेहा शर्मा ने चार नवंबर को एक आदेश जारी कर कह रखा था कि स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट कलाउड पर स्थानान्तरित किया जान प्रस्तावित है। इस कारण छह नवंबर से 11 नवंबर तक कुल चार दिनों तक सर्वर समस्या ब...