सोनभद्र, जून 9 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर आंदोलित अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात किया। इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने संयुक्त बार की बैठक की। बैठक में रणनीति तय करने के बाद कचहरी परिसर से अनियमितता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और रजिस्ट्रार को हटाने की मांग रखी। दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन प्रभु सिंह, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्रार की तरफ से मनमानी ढंग से बैनामा एवं दान पत्र का पंजीकरण किया जा रहा हैं। आरोप लगाया कि रजिस्ट्री कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों को बैठाकर मनमानी वसूली...