सोनभद्र, जून 17 -- दुद्धी। स्थानीय तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय एवं राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप का मामला सोमवार को लखनऊ पहुंच गया। दुद्धी बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष बोर्ड आफ रेवेन्यु और प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस, सेक्रेटरी स्टैंप एंड रजिस्ट्रेशन से मिलकर समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद पांच जून से तहसील में चल रहे अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार समाप्त हो गया। दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने बताया कि दुद्धी बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल की तरफ से समस्याओं को लेकर लखनऊ में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें रजिस्ट्री आफिस में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा राजस्व न्यायालयों में अनियमितता और दुद्धी में एडीजे न्यायालय की स्थापना सहित अन्य मांगों को प्रमुखता स...