मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जमीन बेचने के विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने शांत कराया। मामले को लेकर बरियारपुर थाने के बरियारपुर निवासी पंकज कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने हिस्से की जमीन रजिस्ट्री करने निबंधन कार्यालय पहुंचा था। जानकारी होने पर भाई और भतीजा रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच गया। इसी बीच कहासुनी हुई। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। उसके बाद दो लाख रुपया छीनकर भाग गया। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि दो भाइयों के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद में मारपीट हुई है। पंकज ने भाई पर रुपया छीनकर भागने का आरोप लगाया है। आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन...