गोपालगंज, जनवरी 28 -- फुलवरिया के दो कंप्यूटर ऑपरेटर पर है अवैध वसूली का आरोप एसडीओ ने कहा कि पूरे मामले की हो रही है गहराई से छानबीन फुलवरिया, एक संवाददाता। फुलवरिया के रजिस्ट्री कार्यालय के दो कंप्यूटर ऑपरेटर से जमीन बेचने व खरीदने वालों से रुपए की वसूली करने की शिकायतों की जांच सोमवार की शाम हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने की। टीम ने शिकायतकर्ता माड़ीपुर गांव के आलोक कुमार व नागमणि सिंह से अवैध वसूली के संबंध में पूरी जानकारी ली। एक अन्य शिकायतकर्ता पंचदेवरी के संजय सिंह से भी मोबाइल पर बातचीत की। हथुआ एसडीओ ने बताया कि आरोपित दोनों कंप्यूटर ऑपरेटर से भी पूछताछ की गई। टीम ने रजिस्टार अजित कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली। पिछले एक माह का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जा रहा है। ताकि आरोपों की जांच हो सके। टीम ...