बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बाराबंकी। नवाबगंज रजिस्ट्री कार्यालय में आए दिन सर्वर की गड़बड़ी और 20 हजार रुपये से ज्यादा स्टॉम्प पर ऑनलाइन फीस जमा करने की अनिवार्यता के विरोध में वकीलों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। पूरे दिन रजिस्ट्री कार्यालय में काम काज ठप होने से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान विभाग को झेलना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। वही दूसरी तरफ हड़ताल होने से बैनामा कराने आए लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। सर्किल रेट लागू होने के दूसरे दिन नवाबगंज रजिस्ट्री कार्यालय में मंगलवार से वकीलों ने कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी। जिसका असर रजिस्ट्री कार्य पर पड़ रहा है। हड़ताल का मुख्य कारण ऑनलाइन फीस जमा करने की अनिवार्यता और सर्वर में लगातार आ रही खराबी रही। रजिस्ट्री कार्य...