मैनपुरी, फरवरी 17 -- तहसील के अधिवक्ताओं एवं बैनामा लेखकों ने सर्किल रेट में कमी को लेकर जहां बैनामे पंजीकृत नहीं किए जा सके वहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम से लेकर अन्य सभी अदालतों में न्यायिक कार्य नहीं किया। बैनामा लेखकों और अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सांकेतिक रूप से ताला बंदी की तथा एसडीएम संध्या शर्मा को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। सोमवार को अधिवक्ताओं एवं बैनामा लेखकों व अधिवक्ताओं ने कलम बंद की। रजिस्ट्री ऑफिस पर प्रात: 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह एवं अमर बहादुर सिंह यादव के नेतृत्व में बैनामा लेखकों और अधिवक्ताओं ने एसडीएम संध्या शर्मा को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम के नाम दिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार शाक्य, महासचिव संजय वर्मा, शिव कुमार द...