हाथरस, मई 31 -- फोटो 02 सिकंदराराऊ में शुक्रवार को रजिस्ट्री कार्यालय को प्राइवेट सेक्टर में देने के विरोध में धरना-प्रदर्शन पर बैठे अधिवक्ता व अन्य। सिकंदराराऊ,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निबंधन कार्य प्राइवेट कम्पनी को देने के विरोध में तहसील में काला कानून वापस लो के नारे के साथ छटवें दिन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन दि बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संघ व स्टाम्प वेंडर संघ, टाइपिस्टों का जारी रहा। धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महेश अंजाना एडवोकेट अध्यक्ष दि बार एसोसिएशन, संजीव यादव अध्यक्ष दस्तावेज लेखक संघ, जयप्रकाश गुप्ता एडवोकेट, रनवीर सिंह एडवोकेट, बृजेश यादव एडवोकेट, हरपाल सिंह यादव, देवकांत कौशिक, प्रमोद बघेल एडवोकेट, शिव कुमार सक्सैना, सत्यवीर यादव एडवोकेट, राकेश बघेल एडवोकेट,संजीव भटनागर, रामविरेश यादव, य...