सोनभद्र, जून 12 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। रजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने गुरुवार को रजिस्ट्री कार्यालय का सांकेतिक घेराव कर नारेबाजी किए। इससे पहले कचहरी में बैठक की गई। फिर कचहरी से नारेबाजी करते हुए तहसील तिराहे होते हुए अधिवक्ता रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचे, जहां सब रजिस्ट्रार के खिलाफ नारेबाजी किए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका हैं। बिना पैसे दिए कोई भी काम नही होता हैं। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों को बैठाकर वसूली कराए जाने का आरोप लगाया। इसको लेकर पहले भी चेतावनी दी थी लेकिन रजिस्ट्रार के कार्यशैली में कोई सुधार नही हुआ। इसलिए मजबूर होकर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक रजिस्ट्रार को नही हटाया जात...