लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। तहसीलों के उप निबंधक कार्यालयों की सुरक्षा चाकचौबंद होने जा रही है। सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। आर्मी से रिटायर्ड व होमगार्ड जवानों को उप निबंधक कार्यालयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिले की सात तहसीलों लखीमपुर, गोला, पलिया, निघासन, धौरहरा, मोहम्मदी और मितौली तहसील परिसर में उप निबंधक कार्यालयों में रजिस्ट्री होती है। इस दौरान आए दिन विवाद होते हैं। रजिस्ट्री दफ्तरों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड और भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती दी जाएगी। एआईजी स्टांप अमिताभ कुमार ने बताया कि कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने की तैयारी शासनस्तर से चल रही है। इस संबंध में महानिरीक्षक निबंधन ने निर्देश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...