गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत स्वीकृत 495.24 करोड़ की लागत वाली गोड़धोइया नाला चैनलाइजेशन और रामगढ़ताल जीर्णोद्धार योजना की प्रगति 75 फीसदी तक पूरी हो चुकी है। वर्षा ऋतु समाप्त होते ही शेष कार्य प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए सोमवार को एक बार फिर एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने बशारतपुर क्षेत्र के आदित्यपुरी एवं शक्तिनगर मुहल्लों में कई घरों में जाकर भवन स्वामियों से वांछित चौड़ाई में निर्माण हटाने की अपील की है। यह भी चेताया कि इसी सप्ताह काम शुरू नहीं किया तो प्रशासन स्वयं निर्माण तोड़ेगा। 495.24 करोड़ रुपये से अमृत 2.0 कार्यक्रम में शामिल गोड़धोइया नाला चैनलाइजेशन, रामगढ़ताल जीर्णोद्धार और इन्टरसेप्शन, डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट का काम चल रहा है। अब तक 9.25 किलोमीटर लम्बाई के सापेक्ष 7....