महाराजगंज, अगस्त 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में तीन साल बाद सर्किल रेट में संशोधन कर दिया गया है। अब संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए लोगों को अधिक स्टांप शुल्क चुकाना पड़ेगा। नगरीय क्षेत्रों में यह वृद्धि 25 प्रतिशत तक जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 प्रतिशत तक की गई है। इसके साथ ही विकासशील गांवों की संख्या भी बढ़कर 60 हो गई है। इस नए बदलाव से जहां शासन को राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है, वहीं आमजन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ना तय है। पर, उन भूस्वामियों के लिए राहत वाली बात है कि जिनके जमीन का अधिग्रहण भविष्य में सरकारी परियोजनाओं के लिए की जाएगी। उनको नए सर्किल रेट के अनुसार अधिक मुआवजा मिलेगा। सर्किल रेट बढ़ने का असर भी देखने को मिलना शुरू हो गया है। सदर क्षेत्र में पहले प्रतिदिन 80 से 90 रजिस्ट्री हो रही थी, वहीं सर्किल रेट ब...