आगरा, मई 26 -- सोमवार को जिले के दस निबंधन कार्यालयों में बैनामा कराने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। उमसभरी गर्मी में लोग दस्तावेज तैयार कराने के लिए अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों के चैंबरों पर नजर आए। कुल 940 बैनामा हुए, जिससे विभाग को 6 करोड़ 38 लाख 93 हजार 220 रुपये का राजस्व मिला। सबसे ज्यादा 108 बैनामा किरावली में और सबसे कम 71 खेरागढ़ में हुए। शुक्रवार को 720 और शनिवार को 899 बैनामा हुए थे। सहायक महानिरीक्षक निबंधन एसके सिंह के अनुसार तहसील सदर समेत सभी दस कार्यालयों में रजिस्ट्री प्रक्रिया सुचारु रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...