पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमीन रजिस्ट्री कराने आए एक व्यक्ति को अगवा कर कुछ दबंगों ने स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर करवाया। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने केहाट थाना में दो नामजद एव आठ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। केनगर के बेलघट्टी परोरा निवासी संजय सोरेन ने बताया कि वह तीन जुलाई को एक जमीन की रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्री ऑफिस आए थे कि केनगर के बनभाग मो एखलाक एवं भोकराहा विशनपुर निवासी मो हसन आठ अज्ञातों के साथ आए उन्हें एक सुनसान बगीचे में ले गए। जहां उनसे जबरन एक हजार के स्टांप पेपर एवं कुछ सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवाए गए। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ मारपीट एवं गाली- गलौज की। घटना के उपरांत सामाजिक पंचायत भी हुई, परन्तु आरोपी पक्षों की दबंगई कम नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने केहाट थाना में आवेदन दिय...