बदायूं, अप्रैल 10 -- सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में बुधवार दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक प्रेमी युगल शादी का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा और तभी दोनों के परिजन वहां पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई जो धीरे-धीरे हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गई। देखते ही देखते कोतवाली इलाके के रजिस्ट्री ऑफिस और जिला अस्पताल के बीच की सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए प्रेमी युगल सहित उनके परिजनों को कोतवाली ले गई। पूछताछ में सामने आया कि प्रेमी युगल कादरचौक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं और चोरी-छुपे शादी का रजिस्ट्रेशन कराने आए थे। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र का होने के कारण सदर कोतवाली पुलिस ने सभी को कादरचौक पुलिस के सुपुर्द...