नवादा, मई 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा रजिस्ट्री ऑफिस के अभिलेखागार में संरक्षित 54 साल पुराने अभिलेखों से छेड़छाड़ करने का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। मामला वर्ष 1971 व 1978 के अभिलेखों से छेड़छाड़ व अभिलेखों से कई मूल पृष्ठों के गायब कर दिये जाने से जुड़ा है। मामले में संज्ञान लेते हुए नवादा के डीएम सह जिला निबंधक रविप्रकाश के निर्देश पर नवादा के जिला अवर निबंधक द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के माध्यम से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिला निबंधन कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक सह प्रभारी अभिलेखपाल महेन्द्र रविदास द्वारा 20 मई को दर्ज नगर थाना कांड संख्या- 531/25 में रजिस्ट्री ऑफिस के सर्चर व पक्षकार समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है। इनमें नवादा स्टेशन रोड के निवासी स्व. गया सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सर्च...