अररिया, मार्च 5 -- अररिया,निज संवाददाता रजिस्ट्री ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में रखें अभिलेख से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। यह एफआईआर रजिस्ट्री ऑफिस के अभिलेखपाल के आवेदन पर दर्ज की गई है।अररिया थाना में दर्ज एफआईआर में फारबिसगंज के तीन,जोगबनी के एक और एक रानीगंज थाना का रहने वाला है। दरअसल मामला वर्ष 2014 से 2017 और 2019-2022 के बीच का है। आरोपियों में सीता राम रजक पिता स्व टुराय रजक परवाहा थाना फारबिसगंज, किसनी देवी पति बौवा लाल रजक भेड़यारी थाना जोगबनी, इरफान शेखड़ा पिता मो रफीक शेखड़ा, रामपुर थाना फारबिसगंज, योगानंद यादव, पिता स्व अचिन लाल यादव जगता थाना रानीगंज और हीरालाल विश्वास पिता कालेश्वर विश्वास मझुआ थाना फारबिसगंज शामिल है।दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि अभिलेखागार के अभिलेख स...