गुमला, मई 15 -- गुमला। बार एसोसिएशन भवन में प्रभारी अध्यक्ष श्रवण साहू की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन हुआ। इससे पूर्व सभी अधिवक्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष गिधवार अघन उरांव की आत्मा के शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण रखा। मौके पर श्रवण साहू ने कहा कि झारखंड बार काउंसिल द्वारा चुनाव की घोषणा किये जाने के कारण आचार सहिता लागू हो गया है। जिस कारण अधिवक्ताओं द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस,डीसी कोर्ट, एसी, एसडीओ, एलआरडीसी, सीओ के कोर्ट का कार्य बहिष्कार अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। चुनाव के बाद नया कमेटी बनने पर आगे का निर्णय लिया जायेगा। मौके पर ओमप्रकाश बाबूलाल समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...