हापुड़, नवम्बर 29 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी निवासी एक व्यक्ति के साथ मोहल्ले के ही रहने वाले दो लोगों ने 3.87 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़ित को उसकी बेटी की मेरठ न्यायालय में एक न्यायाधीश के पेशकार बनाने का झांसा दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जरनल के फर्जी हस्ताक्षर वाला ज्वाइनिंग लैटर थमा दिया। जब नौकरी नहीं लगी तो ठगी की जानकारी हो सकी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला लज्जापुरी गली नंबर-3 के निवासी कैलाश ने बताया कि गली नंबर-4 में हरीश व सुशील जून 2020 में उसके घर आए। दोनों ने बताया था कि उनकी इलाहाबाद हाईकोर्ट में बड़े-बड़े अधिकारियों से सांठ-गांठ है। वह उनकी पुत्री की नौकरी मेरठ में न्यायाधीश के पेश...