पलामू, जून 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा का 28 जून को कार्यकाल पूरा हो गया। एनपीयू के कुलपति ने जेपीएससी से रजिस्ट्रार के नियुक्ति होने तक के लिए एक्सटेंशन दिया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि 28 जून 2024 को छह माह के लिए दायित्व दिया गया था। उनका कार्यकाल जनवरी 2025 में पूरा हो गया था। इसके बाद तत्कालीन कुलपति प्रो. डॉ तपन शांडिल्य ने छह माह के लिए एक्सटेंशन दिया था। बढ़ोतरी की गई एक्सटेंशन की अवधि 28 जून 2025 को पूरा हो गया। एनपीयू में कार्य प्रभावित न हो इस कारण उन्हें वर्तमान कुलपति ने जेपीएससी से रजिस्ट्रार की नियुक्ति हो जाने तक एक्सटेंशन दिया है। जेपीएससी से रजिस्ट्रार की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। एनपीयू को जल्द ही जेपीएससी से स्थायी रजिस्ट्रार मिल जाने की संभावना है। स्थापना काल ...