मैनपुरी, फरवरी 23 -- सदर तहसील में प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ दबंगों ने मारपीट की, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पहले कार्यालय में गाली गलौज की गई इसके बाद घर जाते समय उन्हें घेरकर हमला बोला गया। कार्यालय में आरोपियों ने ऑपरेटर के साथ भी गाली गलौज की। घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सदर तहसील में प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात मनोज कुमार ने शिकायत की कि 21 फरवरी की शाम 7 बजे वह बीआरसी कार्यालय में बैठकर सरकारी काम कर रहा था। तभी दो लोग आए और बीआरसी ऑपरेटर अभिषेक से गाली गलौज करने लगे। जब उसने उन्हें रोका तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज की और देख लेने की धमकी दी। आरोप लगाया कि रवि यादव पुत्र अव्वल सिंह निवासी ...