बलिया, जून 9 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो कमलेश सिंह डीएम मंगला प्रसाद सिंह से एसओ फेफना की शिकायत करने लगे। पूरी बात सुनने के बाद वहां मौजूद एसपी ओमवीर सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है। मूल रुप से फेफना निवासी कमलेश सिंह तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो (आरके) पद पर तैनात हैं। तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे कानूनगो ने एसओ फेफना अजय त्रिपाठी के खिलाफ डीएम से शिकायत की। आरोप लगाया कि वह बेवजह मेरे दो बेटों, जिसमें से एक नाबालिग है, को रविवार को पकड़कर चालान कर दिया। बताया कि घर पर पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बेटे को पैंट तक नहीं पहनने दिया। कमलेश सिंह के अनुसार, कुछ साल पहले उनके घर में थाने पर तैनात दो प्...