मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार ऑफिस की ई-मेल से इंजीनियरिंग की फर्जी डिग्री की असली रिपोर्ट भेजने का मामला पकड़ा गया है। जो डिग्री जांच को आई थी वह फर्जी थी जबकि उक्त ईमेल से इस डिग्री को वैध बताते हुए रिपोर्ट भेजी गई। शक होने पर डिग्री के पेपर तीसरे पक्ष से कुलपति कार्यालय भेजे गए तो दोबारा जांच हुई और डिग्री फर्जी निकली। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रार से जवाब मांगा। कुलपति के निर्देशों पर रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने मेडिकल थाने में तहरीर दी, लेकिन उसमें फर्जी डिग्री का हवाला देकर पूरे मामले को घुमा दिया गया। यह है मामला गीतांजलि कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हैदराबाद ने सीसीएसयू रजिस्ट्रार को ईमेल भेजते हुए सुरेश चिमकोडे द्वारा प्रस्तुत डिग्री की जांच की ...