धनबाद, अगस्त 2 -- धनबाद, प्रतिनिधि झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्टार विजिलेंस राम शर्मा शुक्रवार को सिविल कोर्ट में नवनिर्मित उद्यान एवं बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल कोर्ट परिसर में काटे गए वृक्षों की मापी की तथा अदालत परिसर में लगाए गए वृक्षों एवं फूलों तथा बैरिकेडिंग की वीडियो ग्राफी करवायी। जांच के दौरान मेडिएशन सेंटर एवं अदालत परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि धनबाद कोर्ट परिसर के आसपास कोई उचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। परिणामस्वरूप लगातार अधिवक्ताओं की गाड़ियों चोरी हो रही है। कोर्ट एवं केस रिकॉर्ड की स्थानांतरण की भी सूचना पूर्व में नहीं दी जाती है, जिससे कि अधिवक्ताओं एवं मुवक्किलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...