शाहजहांपुर, अप्रैल 11 -- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायतीराज विभाग की योजनाओं में व्यक्तिगत शौचालय लम्बित आवेदन, आरआरसी सेंटर, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सामुदायिक शौचालयों सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। लाभार्थियों को शौचालय की प्रथम किश्त दिए जाने के उपरान्त माह अप्रैल में भारत सरकार की बेवसाइट पर जियोटैग कराये जाने के निर्देश दिए। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत पंचायतों में निर्मित 760 आरआरसी सेन्टर संचालन कराते हुए प्रत्येक परिवार से 1 अप्रैल से 50 प्रतिमाह प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित करके ओएसआर खाते में जमा कराने को निर्देशित किया। जो परिवार 50 प्रतिमाह नहीं देगा, उससे बकाया वसूला जाएगा। सामुदायिक शौचालयों को समय से खोलने को निर्देश दिए तथा आने-जाने वाले व्य...