प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- जेठवारा। इलाके के नारायणपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गेट पर रखे रजिस्टर में इंट्री करने को कहने पर एक व्यक्ति ने गेटमैन रामकुमार की पिटाई कर दी। गेट पर रोकने के बावजूद वह विद्यालय में चला गया। लौटते समय रामकुमार ने उसे रजिस्टर में इंट्री करने को कहा तो वह नाराज हो गया। उसने रामकुमार को डंडे से पीट कर घायल कर दिया। रामकुमार की शिकायत पर प्रभारी प्रधानाचार्य लाल सिंह ने मामले की तहरीर थाने में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...