शामली, जनवरी 30 -- डीएम ने तहसील का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान भू-अभिलेखागार में रजिस्टर में आदेश अंकित नहीं मिले, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान कैराना तहसील के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने उन्हें बुकें भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद गार्ड आॅफ आॅनर देकर सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान डीएम तहसीलदार कोर्ट में पहुंचे। जहां उन्होंने वादों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एक वाद के बारे में बारीकी से जानकारी ली। इसके बाद डीएम रजिस्ट्रार कानूनगो/भू-अभिलेखागार में पहुंचे और रजिस्टरों की जांच की। रजिस्टर में एक आदेश अंकित नहीं मिला, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और तमाम आदेशों को समय रहते ...