बोकारो, अगस्त 3 -- अंचल कार्यालय में रजिस्टर टू में सीओ का हस्ताक्षर न मिलने पर डीसी बोकारो में चंदनकियारी में जमकर फटकार लगाया गया। दाखिल खारीज ,ऑनलाइन त्रुटि निराकर ,एंट्री समेत अन्य कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। डे बोर्डिंग में खाना बनाने वाले कंटैक्टर को रदद करने का आदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया। इसके पूर्व डे बोर्डिंग के छात्रों ने मेन्यू के अनुरूप खाना न मिलने की शिकायत डीसी के समक्ष की। हेड कोच आशु भाटिया ने लाइट की समस्या से परेशानी को देखते हुए सोलर लाइट की मांग। अपूर्ण स्टेडियम को डीसी ने निरीक्षण किया। लगभग दो हजार दर्शकों के लिए गैलेरी नहीं बनने,डीप बोरिंग एक ही होने ,फैड लाइट नहीं लगने समेत अन्य काम अधूरा रहने की बात सामने आया। सीएचसी चंदनकियारी में साफ सफाई न रहने पर फटकार लगाई गई । नियमित चिकित्सक न बैठने,प्रभा...